टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स ने स्विचगियर पेश किए

0
Torrent-Electricals-Switchgear-Portfolio

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) टोरेंट ग्रुप की बिजली उत्पाद बनाने वाली इकाई टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स ने शुक्रवार को नई ब्रांड पहचान के साथ स्विचगियर उत्पाद पेश किये।

नई ब्रांड पहचान भारत के बिजली बाजार की बदलती मांगों के अनुरूप टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स की प्रगति को दर्शाती है।

इस पेशकश के तहत, टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स ने अपने स्विचगियर उत्पादों को पेश किया है। इसमें मिनिएचर सर्किट ब्रेकर्स (एमसीबी), रेजिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर्स (आरसीसीबी), आइसोलेटर्स और डिस्ट्रिब्यूशन बोर्ड्स शामिल हैं। ये उत्पाद आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग की व्यापक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किये गये है।

टोरेंट ग्रुप के निदेशक वरुण मेहता ने कहा, ‘‘स्विचगियर उत्पादों को पेश करना और नई ब्रांड पहचान लाना इलेक्ट्रिकल उत्पाद खंड में सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करने की हमारी एकीकृत रणनीति को दर्शाता है…।’’

टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स, टोरेंट ग्रुप की बिजली उत्पाद इकाई है। कंपनी के उत्पादों में केबल, तार और स्विचगियर शामिल हैं।1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *