आदर्श मुरलीधरन सिनिमोल, मानसी मोहिते दक्षिण एशियाई ट्रायथलॉन चैम्पियन बने

prayga-mohan

नयी दिल्ली, भारतीय एथलीट आदर्श मुरलीधरन नायर सिनिमोल (01:02:03) और मानसी मोहिते (01:07.53) शनिवार को नेपाल के पोखारा में एशियाई ट्रायथलॉन चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला चैम्पियन बने।

कौशिक विनायक मलंदकर (01:03:26) क्षेत्रीय चैम्पियनशिप में हमवतन सिनिमोल के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं साई लोहिताक्ष केडी (01:07:20) और कृषिव पटेल (01:07:23) दक्षिण एशियाई पुरुष जूनियर वर्ग में शीर्ष दो स्थान हासिल करने में सफल रहे।

दक्षिण एशियाई महिला जूनियर वर्ग में दुर्विशा पवार (01:11:55) और प्रेरणा श्रवण कुमार (01:14:57) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं।