नयी दिल्ली, देश की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड (आईबीआरईएल) का एकीकृत शुद्ध घाटा बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 1,038.65 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध घाटा 608.38 करोड़ रुपये रहा था।
आईबीआरईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसकी कुल आमदनी भी घटकर 468.75 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 648.47 करोड़ रुपये था।
कंपनी का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 302 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 375.99 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आमदनी मार्च तिमाही में घटकर 39.54 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 132.91 करोड़ रुपये थी।