हर वोट देश और प्रदेश के विकास में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री शर्मा

0
32-76-1758096748-753495-khaskhabar

जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से जिम्मेदारी के साथ मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हर वोट देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाता है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सांगानेर स्थित कैंप कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं का सम्मान किया।

उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के नेता व राष्ट्र निर्माता है इसलिए उन्हें अपने मतदान अधिकारों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को यह सोचना चाहिए कि वे देश व राज्य का कैसा भविष्य चाहते हैं क्योंकि हर वोट शासन और विकास की दिशा तय करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नये मतदाता बनने के अवसर को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है क्योंकि यह सभी को लोकतंत्र की महानता और श्रेष्ठता का अहसास कराता है।

उन्होंने युवाओं से अपने जीवन और समाज की दिशा की जिम्मेदारी लेने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए प्रश्न पत्र लीक मामलों में सख्त कार्रवाई की गई, दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दी गई ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रहे।

उन्होंने कहा, “वर्तमान सरकार ने अब तक एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई हैं। 1.43 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष एक लाख पदों के लिए भर्ती परीक्षा का कैलेंडर भी जारी किया गया है।”

मुख्यमंत्री ने युवाओं से मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी करने की अपील की।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, नए मतदाता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *