श्रीनगर, 25 जनवरी (भाषा) श्रीनगर सहित कश्मीर के कुछ हिस्सों में ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को लगातार तीसरे दिन बंद रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शुक्रवार को भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद होने के बाद से 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।
यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बर्फ हटाने का काम जारी होने के कारण राजमार्ग अब भी बंद है। कुलगाम जिले में राजमार्ग के आसपास ताजा बर्फबारी हो रही है, इसलिए राजमार्ग को फिर से खोलने में कुछ समय लग सकता है।’’
श्रीनगर शहर में भी तड़के हल्की बर्फबारी हुई।
हालांकि, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन खराब मौसम से प्रभावित नहीं हुआ और तीन उड़ान पहले ही आ चुकी हैं।
यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य रूप से जारी है।’’