चेन्नई, 24 जनवरी (भाषा) देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके)की महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी समय है और पार्टी उचित समय पर गठबंधन पर फैसला करेगी।
प्रेमलता ने गठबंधन में देरी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन की घोषणा करने में कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है और इस सबंध में लगाई जा रही अटकलों के लिए मीडिया के अति उत्साह को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘गठबंधन करने में कोई देरी नहीं हो रही है। क्या उन्होंने (निर्वाचन आयोग ने) तमिलनाडु में चुनाव की तारीख घोषित कर दी है? क्या राजनीतिक दलों ने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है? देखिए, हमारे पास काफी समय है। सिर्फ पत्रकार ही गठबंधन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।’’
प्रेमलता ने डीएमडीके को अपने लिए ‘बच्चे के समान’ बताते हुए कहा, ‘‘एक मां के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारियों को जानती हूं। इसलिए, हम सही समय पर अपना निर्णय घोषित करेंगे।’’
केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा 23 जनवरी को तमिलनाडु में अपना चुनाव अभियान शुरू किये जाने के सवाल पर प्रेमला ने कहा कि गठबंधन को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि कुछ और राजनीतिक दलों के राजग में शामिल होने की उम्मीद है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के अपदस्थ होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसका जिक्र करते हुए प्रेमलता ने कहा, ‘‘चुनाव के बाद एक नई राजनीतिक पार्टी सरकार बनाएगी। हमें उम्मीद है कि यह तमिलनाडु के लोगों को सुशासन प्रदान करेगी।’’
डीएमडीके ने 2021 विधानसभा चुनाव में टी. दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम के साथ असफल रूप से चुनाव लड़ा था। डीएमडीके को तमिलनाडु में ‘तेमुतिका’ के नाम से भी जाना जाता है।