कांग्रेस का विरासत कर मध्यम, आकांक्षी वर्ग को प्रभावित करेगा: सीतारमण

sitaraman

नयी दिल्ली,  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी की विरासत कर लगाने की योजना से मध्य वर्ग और आकांक्षी वर्ग प्रभावित होगा।

उन्होंने कहा कि अगर विरासत कर लगाया गया, तो ये वर्ग अपनी बचत अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे।

सीतारमण ने छत्तीसगढ़ में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो ‘संगठित लूट और वैधानिक लूट’ देखने को मिलेगी।

उन्होंने लिखा, ”कांग्रेस पार्टी की योजना है: जीवित रहते हुए कर – मरने के बाद कर (विरासत)। मध्य और आकांक्षी वर्ग को प्रभावित करने का लक्ष्य। उनकी बचत या छोटी जोत उनके बच्चों को नहीं दी जाएगी।”

इसमें लिखा गया है, ”डॉ एमएमएस (मनमोहन सिंह का हवाला देते हुए) संगठित लूट और वैधानिक लूट एक बार फिर देखी जाएगी। कांग्रेस का कर आतंकवाद।”

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को खुद को विरासत कर मुद्दे से अलग करते हुए कहा कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा की टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाया जा रहा है और संदर्भ से हटकर बात की जा रही है।

अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने एक्स पर कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर के बारे में निजी तौर पर मैंने जो कहा, उसे गोदी मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।’’