भुवनेश्वर, 23 जनवरी (भाषा) पूर्वी तट रेलवे (ईकॉर) ने चालू वित्त वर्ष के दौरान मात्र 294 दिनों में 23,000 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय का लक्ष्य हासिल कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
पूर्वी तट रेलवे ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 19 जनवरी को कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में 27 दिन पहले हासिल किया गया, जब ऐसी ही उपलब्धि 321 दिनों में पाई गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”यह शानदार प्रदर्शन इस क्षेत्र के निरंतर विकास और परिचालन दक्षता को दर्शाता है।”
पूर्वी तट रेलवे की कुल प्रारंभिक आय 2025-26 में दिसंबर 2025 तक सालाना आधार पर 21,543 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,959 करोड़ रुपये हो गई है, जो 11.21 प्रतिशत की वृद्धि है।
इस दौरान यात्री आय सालाना आधार पर 1,764.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,835.91 करोड़ रुपये हो गई। माल ढुलाई से होने वाली आय 19,482.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,749.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
इसके अलावा, अन्य स्रोतों से होने वाली आय भी 155.95 करोड़ रुपये से काफी बढ़कर 239.15 करोड़ रुपये हो गई।