पंचायती राज संस्थानों को मजबूत बनाने के लिए काम करना जारी रखेगी सरकार : प्रधानमंत्री मोदी

modi16

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश की जनता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इन्हें मजबूत बनाने के लिए काम करना जारी रखेगी।

पंचायती राज मंत्रालय 24 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के रूप में मनाता है। वर्ष 1993 में आज के ही दिन संविधान (73वां संशोधन) का अधिनियम 1992 लागू हुआ था, जिसके अंतर्गत स्थानीय निकायों को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया था।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पंचायती राज दिवस पर ग्रामीण भारत को बदलने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले सभी लोगों को बधाई। हमारी सरकार पंचायती राज संस्थानों को मजबूत करने और लोगों के सपनों को पंख देने के लिए काम करना जारी रखेगी।’’