इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारे जीवन आ रहे उतार -चढ़ाव ,समस्याओं के समाधान के साथ हमारी सफलता को स्थापित करने में ,हमें हमारे जीवन में कुछ करने की प्रेरणा प्रदान करने व हमारे लक्ष्य प्राप्ति में मोटिवेशनल कोट्स जिन्हें हम हिंदी में उद्धरण के नाम से भी जानते हैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,ये मोटिवेशनल कोट्स हमारे अंदर उत्साह का संचार ही नहीं करते बल्कि ये हमें स्वयं पर विश्वास करना भी सिखाते हैं। हमारे जीवन में हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में और हमारा सर्वश्रेष्ठ देने में मोटिवेशनल कोट्स की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता, उपरोक्त लेख में हम मोटिवेशनल कोट्स की उपयोगिता को समझने का प्रयास करेंगे — जीवन के उतार- चढ़ाव और विपरीत परिस्थितियों में मोटिवेशनल कोट्स सकारात्मक भूमिका निभाते हैं। मोटिवेशनल कोट्स हताश और जीवन से निराश व्यक्ति में उर्जा,स्फूर्ति व उत्साह का संचार करते हैं। किसी भी व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकालने मोटिवेशनल कोट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जाने कुछ ऐसे प्रेरणादायक उदाहरण- मोटीवेशनल कोट्स हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं सफलता की उम्म्मीद पर विश्वास न करने वाले कभी जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते ,सफलता के लिए सफलता पर विश्वास करना सीखिए। स्वयं पर विश्वास करना सीखिए क्योकि स्वयं को निर्बल असहाय समझने वाले भी जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते। जीवन में गलतियां करने से कभी न डरें ,सही मायने में गलतियां करके ही हम जीवन को ठीक ढंग से समझ पाते , मेरा लिखा अशआर भी यहां देखें- सीखने का हुनर नहीं आता, गलतियां हम अगर नहीं करते। जो लोग स्वयं को नियंत्रित रखने में पूर्णत: सक्षम होते हैं उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता। अपनी असफलता से कभी न घबराएं क्योंकि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है। अपने परिश्रम पर विश्वास करने वाले जीवन में कभी असफलता का मुंह नहीं देखते। स्वयं में सुधार के छोटे-छोटे प्रयास करते रहे ये आपके व्यक्तिव के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विपरीत परिस्थितियों से डर कर उनके समक्ष हाथ खड़े कर लेनाआपकी कायरता और आपका स्वयं पर विश्वास न होने की वास्तविकता को स्पष्ट करता है इससे बचे,हिम्मत और हौंसला रखें समय कैसा भी हो गुजऱ जाता है धैर्य के साथ विपरीत परिस्थियों से बाहर निकलने का प्रयास करते रहना चाहिए। अपने प्रयासों में सफलता के लिए हर पल मोटिवेटेड रहें,आपके ऐसा करने से भी आपका लक्ष्य और आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त रहता है। विषम परिस्थितियों से घबराकर हमारा उसके समक्ष हाथ खड़े कर देना, स्थिति को और भी गंभीर बनाता है।