दावोस, 23 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने कहा कि नोकिया कॉरपोरेशन ने कर्नाटक में एक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) और अतिरिक्त अनुसंधान केंद्र स्थापित करने में रुचि दिखाई है।
दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 25 वर्षों से अधिक समय से कर्नाटक से जुड़ी हुई है और बेंगलुरु में अपना सबसे बड़ा वैश्विक अनुसंधान केंद्र संचालित करती है।
नोकिया ने टियर-2 शहरों सहित पूरे राज्य में अपना परिचालन बढ़ाने पर चर्चा की। यह चर्चा दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन के मौके पर नोकिया के वरिष्ठ अधिकारियों और राज्य सरकार के बीच हुई बैठकों के दौरान हुई।
पाटिल ने कहा कि सरकार ने नोकिया की भविष्य की विस्तार योजनाओं के लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिया है।
मंत्री ने विश्व आर्थिक मंच की ‘यस-बीएलआर अपलिंक’ पहल को समर्थन देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। इस पहल का उद्देश्य टिकाऊ शहरी विकास पर आधारित ‘यस बेंगलुरु’ कार्यक्रम को सरकार-उद्योग सहयोग के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच के रूप में विकसित करना है।
पाटिल ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच में अपलिंक के प्रमुख जॉन डटन के साथ बैठक के दौरान इस पहल पर विस्तार से चर्चा की गई।
यह कार्यक्रम शहरी विकास से जुड़ी वास्तविक और शहर-केंद्रित चुनौतियों पर काम करने वाले स्टार्टअप को वित्तीय सहायता, परामर्श और प्रायोगिक अवसर देता है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूईएफ अपलिंक प्रतिनिधिमंडल ने इस पहल के लिए कर्नाटक सरकार के समर्थन की सराहना की है।
मंत्री ने कहा कि वैश्विक साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडफ्लेयर के साथ केडब्ल्यूआईएन सिटी परियोजना में शामिल होने और राज्य में भविष्य के विस्तार पर भी चर्चा की गई।