नयी दिल्ली, पेटीएम ने सोमवार को यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान के लिए भारत में बने दो साउंडबॉक्स पेश किए।
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि उन्नत साउंडबॉक्स बेहतर ध्वनि गुणवत्ता और बैटरी लाइफ से लैस हैं। ये साउंडबॉक्स भारतीय परिस्थितियों के लिए के लिहाज से तैयार किये गये हैं।
शर्मा ने कहा कि देश में भारी शोर वाले वातावरण के मद्देनजर इन मिश्रित साउंडबॉक्स की जरूरत महसूस की गई।