अदाणी समूह ने आईएएनएस समाचार एजेंसी का अधिग्रहण किया पूरा

0
xdsadcsa

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस में शेष 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर उस पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। हालंकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की मीडिया इकाई एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बची हुई हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता किया है। हालांकि, लेनदेन से जुड़े वित्तीय विवरण साझा नहीं किए गए।

समूह ने दिसंबर 2023 में आईएएनएस (इंडो-एशियन न्यूज सर्विस) में 50.50 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की थी जिससे यह समाचार एजेंसी अदाणी की मीडिया इकाई की अनुषंगी कंपनी बन गई थी। इसके बाद जनवरी 2024 में एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने आईएएनएस में मतदान अधिकार वाली हिस्सेदारी बढ़ाकर 76 प्रतिशत कर ली थी जबकि गैर-मतदान शेयर में भी उसकी हिस्सेदारी लगभग पूरी हो गई थी।

शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया, “एएमएनएल ने 21 जनवरी 2026 को आईएएनएस में शेष हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रस्तावित लेनदेन के पूरा होने के बाद आईएएनएस कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।”

इससे पहले एएमएनएल के पास आईएएनएस के श्रेणी-एक (कैटेगरी-I) के 76 प्रतिशत मतदान अधिकार वाले शेयर और श्रेणी-दो (कैटेगरी-II) के 99.26 प्रतिशत गैर-मतदान शेयर थे।

कंपनी सूचना में कहा गया कि एएमएनएल अब आईएएनएस के 24 प्रतिशत श्रेणी-एक मतदान अधिकार वाले शेयर और 0.74 प्रतिशत श्रेणी-दो के गैर-मतदान शेयर का अधिग्रहण कर रही है।

आईएएनएस भारत की स्थापित बहुभाषी समाचार एजेंसियों में से एक है जो प्रिंट, डिजिटल और प्रसारण मंचों को समाचार सामग्री उपलब्ध कराती है।

इस पूर्ण अधिग्रहण के साथ मीडिया में अदाणी समूह की मौजूदगी और मजबूत हो गई है। इससे पहले समूह एनडीटीवी सहित अन्य मीडिया परिसंपत्तियों में निवेश कर चुका है।

अदाणी समूह ने वर्ष 2022 में बंदरगाह, ऊर्जा और अवसंरचना जैसे अपने पारंपरिक क्षेत्रों से आगे बढ़ते हुए मीडिया क्षेत्र में प्रवेश किया था। अप्रैल 2022 में अदाणी एंटरप्राइजेज ने मीडिया और प्रकाशन से जुड़े अधिग्रहणों के लिए एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड की स्थापना की थी। इसके बाद एएमजी मीडिया ने समाचार डिजिटल मंच बीक्यू प्राइम का संचालन करने वाली क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी।

दिसंबर 2022 में समूह ने मुख्यधारा के प्रसारण समाचार क्षेत्र में कदम रखते हुए देश के प्रमुख समाचार चैनल एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नियंत्रण हासिल किया था। इसके बाद 15 दिसंबर 2023 को आईएएनएस में पहली बार हिस्सेदारी ली गई।

बीक्यू प्राइम से लेकर एनडीटीवी और अब आईएएनएस तक किए गए ये अधिग्रहण अदाणी समूह की मीडिया में उपस्थिति के तेजी से विस्तार को दर्शाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *