आईआरबी इंफ्रा ने एनएच-27, एनएच-731 के कुछ हिस्सों पर टोल वसूली की शुरू

0
irb-infra

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स ने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के लखनऊ–अयोध्या–गोरखपुर खंड और लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग-731 के लखनऊ–सुल्तानपुर खंड पर टोल वसूली शुरू कर दी है।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स (आईआरबी इन्फ्रा) ने शुक्रवार को बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 9,270 करोड़ रुपये की अग्रिम रियायत शुल्क राशि का भुगतान करने और वित्तीय समापन के बाद टोल वसूली शुरू की गई है।

कंपनी ने बताया कि उसने परियोजना की विशेष इकाई (एसपीवी) आईआरबी हरिहर कॉरिडोर्स के जरिये 20 वर्ष की राजस्व-आधारित रियायत अवधि के लिए टोल संग्रह शुरू किया है।

आईआरबी समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी. म्हासकर ने कहा, ‘‘ यह गलियारा (एनएच-27) विशेष सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व रखता है क्योंकि यह भारत के सबसे पूजनीय धार्मिक और सांस्कृतिक शहरों को जोड़ता है। यह लाखों श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुरक्षित, कुशल एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही क्षेत्रीय विकास में भी सार्थक योगदान देगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *