बालाजी वेफर्स में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करेगी जनरल अटलांटिक

0
dfwqsdfdsa

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) वैश्विक निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जनरल अटलांटिक गुजरात स्थित बालाजी वेफर्स में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। इस निवेश से कंपनी के प्रमुख कॉरपोरेट कार्यों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह वैश्विक निवेशक ‘पैकेज्ड स्नैक्स’ कंपनी बालाजी वेफर्स में करीब सात प्रतिशत हिस्सेदारी 2,000 करोड़ रुपये से अधिक में हासिल करेगा। इससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 35,000 करोड़ रुपये बैठता है।

संयुक्त बयान के अनुसार, बालाजी वेफर्स ने रणनीतिक निवेश के लिए जनरल अटलांटिक के साथ एक ‘डिफिनिटिव एग्रीमेंट’ किया है।

बालाजी वेफर्स के संस्थापक एवं चेयरमैन चंदूभाई विरानी ने कहा, “ जनरल अटलांटिक का निवेश हमें विश्वस्तरीय सुविधाओं की स्थापना एवं संचालन, नवाचार में निवेश तथा कंपनी के अगले चरण के विकास को गति देने के लिए एक पेशेवर दल तैयार करने में सहयोग करेगा। उपभोक्ताओं के भरोसेमंद गुणवत्ता और स्वाद को बनाए रखते हुए हम पूरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं।”

जनरल अटलांटिक में भारत के प्रबंध निदेशक एवं प्रमुख शंतनु रस्तोगी ने कहा, ‘‘ हम भारत के ‘पैकेज्ड स्नैक्स’ बाजार में महत्वपूर्ण विकास संभावनाएं देख रहे हैं। बालाजी वेफर्स इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह तैयार है और हम चंदूभाई और पूरे बालाजी दल के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं ….’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *