राहुल की तबीयत खराब, सतना में कांग्रेस की रैली को खरगे करेंगे संबोधित : पटवारी

kharge-final

भोपाल,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत खराब होने के कारण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश के सतना में रविवार को होने वाली पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने यह जानकारी दी।

पटवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के प्रचार के लिए सतना में होने वाली रैली को खरगे संबोधित करेंगे।

कुशवाहा का मुकाबला सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गणेश सिंह से है, जो 2004 से इस सीट से सांसद हैं। सतना में मतदान 26 अप्रैल को होगा।