केरल के ईसाई एलडीएफ और यूडीएफ के झूठ से उब चुके हैं : प्रधानमंत्री मोदी

modi31

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केरल में ईसाई समुदाय कांग्रेस-नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)-नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के ‘झूठ’ से उब चुका है। उन्होंने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति समुदाय का विश्वास मजबूत हुआ है।

मोदी ने कहा कि समुदाय के सदस्य गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों सहित कई स्थानों पर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।

केरल की सभी 20 सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले ‘एशियानेट न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि भाजपा में ईसाई समुदाय का विश्वास मजबूत हुआ है और पार्टी उनके कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी।

भाजपा ईसाई समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। इस समुदाय का केरल की कई लोकसभा सीट पर निर्णायक प्रभाव है और इनका समर्थन भाजपा के लिए अहम है, जो राज्य में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है और अभी तक कोई लोकसभा सीट नहीं जीत पाई है।

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा गोवा में सत्ता में है, जहां ईसाई बड़ी संख्या में हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में यह समुदाय बहुमत में है और अन्य में बड़ी संख्या में है और भाजपा वहां सत्ता में है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के अधिकांश राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई मुख्यमंत्री और मंत्री ईसाई हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि वह अक्सर समुदाय के नेताओं से मिलते हैं और क्रिसमस उत्सव भी आयोजित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में समुदाय के नेताओं ने उन्हें बताया कि कैसे राज्य में चर्च की संपत्तियों को एलडीएफ और यूडीएफ के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मछुआरों सहित उनकी मदद करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

मोदी ने कहा, ‘‘ईसाई समुदाय एलडीएफ और यूडीएफ के झूठ से उब चुका है।’’

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में समुदाय के योगदान को स्वीकार करते हुए, मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कई मुद्दों पर उनके (ईसाई समुदाय के) साथ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ईसाई समुदाय का हम पर भरोसा मजबूत हुआ है और हम उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेंगे।’’ केरल के दो प्रमुख दलों कांग्रेस और माकपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस केरल में मांग करेगी कि वामपंथी नेताओं को जेल भेजा जाना चाहिए और अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो वह ‘‘प्रतिशोध’’ की राजनीति कहकर उसकी निंदा करेगी।

केरल में वाम समूहों द्वारा संचालित सहकारी बैंकों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए राज्य के सत्तारूढ़ वाम मोर्चे पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के गरीबों और आम लोगों का करीब एक लाख करोड़ रुपये वहां जमा हैं।

मोदी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने 90 करोड़ रुपये जब्त किए हैं और उनकी सरकार उन लोगों को पैसा लौटाने के बारे में कानूनी सलाह ले रही है, जिनका यह पैसा है।

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि लोगों ने केंद्र में एक और कार्यकाल के लिए उनकी पार्टी को सत्ता में लाने का फैसला किया है, क्योंकि वे अब उनकी सरकार की तुलना पिछली सरकारों से कर सकते हैं और उनके काम के लिए उनका समर्थन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 में हम भारत के लोगों के लिए आशा लेकर आए। वर्ष 2019 में, हमने विश्वास पैदा किया और 2024 में, हम भारत के लोगों को ‘मोदी की गारंटी’ देने का संकल्प लेते हैं।’’