सीएनएच इंडस्ट्रियल भारत के तकनीकी कौशल, लागत बढ़त का लाभ उठाने के लिए तैयार

cnhindustrial

नयी दिल्ली, कृषि और निर्माण समाधान मुहैया कराने वाली वैश्विक कंपनी सीएनएच इंडस्ट्रियल वैश्विक आवश्यकताओं के लिए अपनी भविष्य की प्रौद्योगिकियों और उत्पादों को तैयार करने पर जोर दे रही है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके लिए भारत के तकनीकी कौशल और लागत बढ़त का लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है।

कंपनी ने हाल में एक अत्याधुनिक मल्टी-व्हीकल सिम्युलेटर (एमवीएस) को शामिल करते हुए अपने भारत प्रौद्योगिकी केंद्र (आईटीसी) का विस्तार किया है।

कंपनी यूरोप और अमेरिका से परियोजनाओं को भारत में स्थानांतरित करने पर भी विचार कर रही है।

सीएनएच इंडस्ट्रियल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी फ्रेडरिक एक्लर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमारे लिए, भारत रणनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है… हम कहते हैं कि भारत सबसे अच्छी लागत वाला देश है, न कि सबसे कम लागत वाला। भारत में बहुत कुशल और योग्य इंजीनियर हैं।”

उन्होंने कहा कि कई वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में मंदी ने कृषि और निर्माण क्षेत्रों को प्रभावित किया है, जबकि प्रतिस्पर्धा बहुत मजबूत बनी हुई है। उन्होंने ऐसे में किफायती वेतन पर कुशल लोगों की आवश्यकता पर जोर दिया।

एक्लर ने कहा, ”हम यूरोप, अमेरिका से परियोजनाओं को इस क्षेत्र में लाएंगे और उनके साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के लिए आवश्यकताएं निर्धारित करने के बाद, यह तय किया जाएगा कि कंपनी इसे भारत में ला सकती है या नहीं।