रेजरपे पीओएस को आरबीआई से मिला ‘ऑफलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ का लाइसेंस

0
sdcwqsdw

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रेजरपे की ‘ऑफलाइन’ भुगतान इकाई रेजरपे पीओएस को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ‘ऑफलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ के रूप में कार्य करने का लाइसेंस मिल गया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में बताया कि इस प्राधिकरण के साथ रेजरपे के पास अब आरबीआई के तीनों प्रमुख लाइसेंस, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर, क्रॉस-बॉर्डर एग्रीगेटर (दिसंबर 2025 में प्राप्त) और ऑफलाइन पेमेंट एग्रीगेटर हैं।

रेजरपे के प्रबंध निदेशक एवं सह-संस्थापक शशांक कुमार ने कहा, ‘‘ हमारे लिए नियमन कोई बाद में सोचने की चीज नहीं है, बल्कि यह हमारे काम करने के तरीके का मूल हिस्सा है। भारतीय रिजर्व बैंक से ‘ऑफलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ लाइसेंस मिलने से, कारोबारियों को उनके व्यापक विस्तार के दौरान नियामक अनुरूप ‘इन-स्टोर’ भुगतान समाधान देने की हमारी क्षमता और मजबूत हुई है।’’

अगस्त 2022 में ईजटैप के अधिग्रहण के बाद ऑफलाइन क्षेत्र में प्रवेश करने वाली यह कंपनी वर्तमान में एंड्रॉइड स्मार्ट पीओएस, मैग्नेटिक स्ट्राइप पीओएस (एमपीओएस) और साउंडबॉक्स उपकरणों सहित हार्डवेयर की एक श्रृंखला प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *