वारी एनर्जीज का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,106 करोड़ रुपये

0
warree

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) वारी एनर्जीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 1,106.79 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 506.88 करोड़ रुपये रहा था।

वारी एनर्जीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 7,761.23 करोड़ रुपये रही जो 2024-25 की इसी अवधि की 3,545.27 करोड़ रुपये की आय से करीब दोगुना है।

कंपनी को सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल व्यवसाय से 6,989.56 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,109.29 करोड़ रुपये था। इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) अनुबंधों से प्राप्त राजस्व 351.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 838.21 करोड़ रुपये हो गया।

निवर्तमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित पैठांकर ने बयान में कहा कि वारी घरेलू बाजार की पहली विनिर्माता कंपनी है जिसने एक ही महीने में एक गीगावाट से अधिक मॉड्यूल उत्पादन एवं बिक्री हासिल की है। प्रति मिनट 52 मॉड्यूल का उत्पादन होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं जिससे ऑर्डर बुक 60,000 करोड़ रुपये मजबूत हुई। साथ ही आने वाले वर्ष के लिए स्थिरता सुनिश्चित हुई है। हमने जमीन एवं संपर्क से समर्थित बिजली खरीद समझौते भी हासिल किए हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *