राहुल और डिकॉक ने विश्व स्तरीय बल्लेबाजी की : हेनरी

91653723

लखनऊ,  लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कप्तान केएल राहुल और क्विंटोन डिकॉक की ‘विश्व स्तरीय’ बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण पर दबाव बनाने में मदद मिली ।

जीत के लिये 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल (82) और डिकॉक (54) की पारियों के दम पर लखनऊ ने आठ विकेट से जीत दर्ज की ।

हेनरी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी साझेदारी बेहतरीन रही । केएल और क्विंटोन ने मैच का रूख हमारी तरफ कर दिया । यह विश्व स्तरीय बल्लेबाजी थी ।’’

दोनों ने 15 ओवर में 134 रन की साझेदारी की ।

हेनरी ने कहा ,‘‘ यह प्रतिस्पर्धी स्कोर था । इस तरह के टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत बहुत जरूरी होती है । हमारे लिये दो बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया । पिच धीमी थी लेकिन उसके अनुकूल ढलते हुए ये दोनों खेले ।’’