‘यही बात उन्हें नाना पाटेकर बनाती है’: उनके ‘ओ’रोमियो’ ट्रेलर कार्यक्रम से जाने पर बोले भारद्वाज

0
xsdwqsads

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि नाना पाटेकर कक्षा के उस बच्चे की तरह हैं जो सबको तंग तो करता है लेकिन साथ ही मनोरंजन भी करता है। उन्होंने यह टिप्पणी ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में एक घंटे की देरी के बाद दिग्गज अभिनेता के वहां से चले जाने के फैसले को समझाते हुए की।

पाटेकर (75) को यहां कार्यक्रम स्थल के बाहर कैमरामैन ने देखा, लेकिन वह मुख्य कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे, जिसमें भारद्वाज, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी ने शिरकत की।

फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद, पत्रकारों ने भारद्वाज से पाटेकर की अनुपस्थिति के बारे में पूछा।

भारद्वाज ने कहा, “हमारी कक्षा में अक्सर कोई न कोई ऐसा बच्चा होता है जो दूसरे बच्चों को तंग करता है, लेकिन साथ ही उनका मनोरंजन भी करता है, और फिर भी हर कोई उसके आसपास रहना चाहता है। तो, नाना बिल्कुल वैसा ही व्यक्ति है। हमारी दोस्ती 27 साल पुरानी है, लेकिन हम पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।”

भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा, “अगर वह यहां होते तो मजा आता। लेकिन अपने खास अंदाज़ में उन्होंने कहा, ‘मुझे एक घंटे इंतजार करवाया, मैं जा रहा हूं’। हमने कुछ नहीं कहा क्योंकि यही बात उन्हें नाना पाटेकर बनाती है।”

“ओ’रोमियो” भारद्वाज और कपूर की “कमीने”, “हैदर” और “रंगून” के बाद चौथी सहभागिता है। लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने पाटेकर के साथ काम किया है। भारद्वाज ने बताया कि जब पाटेकर की पहली फिल्म आई थी, तब वह स्कूल में थे और अभिनेता के अभिनय से पूरी तरह से चकित रह गए थे।

वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित, “ओ’रोमियो” मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कठोर पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है। इसमें तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल, दिशा पाटनी और विक्रांत मैसी विशेष भूमिका में हैं।

इस फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है और यह 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *