गणतंत्र दिवस तैयारियों के मद्देनजर कुछ घंटे बंद रहेगा पटियाला हाउस कोर्ट

0
dewdswa445

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली बार एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों के तहत यहां स्थित पटियाला हाउस कोर्ट कुछ दिन कुछ घंटे के लिए बंद रहेगा।

बार एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा द्वारा हस्ताक्षरित सार्वजनिक सूचना में कहा गया, ‘‘माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के संबंध में, दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि पटियाला हाउस कोर्ट परिसर स्थित नयी दिल्ली (जिला) अदालत 22 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 23 जनवरी को अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेगी।’’

इसमें यह भी कहा गया है कि अदालत 25 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 26 जनवरी को अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *