लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

10_12_2023-election23_mp

नयी दिल्ली,  देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुल 96 सीट पर मतदान होगा।

इस चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीट पर मतदान होगा।आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।

इस चरण में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जिला मजिस्ट्रेट बिलाल मोहिउद्दीन भट ने नामांकन दाखिल करने संबंधी अधिसूचना जारी की।

भट ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है, नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर लोकसभा सीट से शिया नेता आगा रूहुल्लाह को और पीडीपी ने अपने युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वहीद पारा को टिकट दिया है। अपनी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अशरफ मीर भी चुनाव मैदान में हैं।