चेन्नई, 21 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहे आर वैथिलिंगम ने बुधवार को मुख्यमंत्री तथा द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए।
अन्नाद्रमुक से निष्कासित किये जा चुके नेता ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थक और तंजावुर जिले के ओराथनद विधानसभा क्षेत्र से विधायक वैथिलिंगम ने मुख्यमंत्री स्टालिन से द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए।
वैथिलिंगम ने उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, वरिष्ठ द्रमुक नेताओं के एन नेहरू, टीकेएस इलनगोवन आदि की मौजूदगी में स्टालिन को शॉल भेंट किया।
खबरों के मुताबिक वैथिलिंगम ने द्रमुक में शामिल होने के अपने फैसले से पहले ओराथनद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
वैथिलिंगम जैसे ही द्रमुक कार्यालय पहुंचे, पार्टी नेता सेंथिल बालाजी ने पार्टी समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया।
वैथिलिंगम को 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और अन्य नेताओं के साथ अन्नाद्रमुक से निकाल दिया गया था।