समाज में रूढि़वादी विचार बहुत गहरे तक फैले हुए हैं कि पत्नी को पति से काबिल नहीं होना चाहिए। ऐसे विचार सुंदर, चतुर और स्मार्ट पत्नी के सामने कोई माने नहीं रखते हैं। अगर पत्नी बेहतर है तो उसे काबिल मान लेने में कोई बुराई नहीं है। सुंदर, चतुर और स्मार्ट पत्नी सुंदरता और बुद्धिमानी का अद्भुत संगम होती है। ऐसी पत्नी समाज में किसी सैलिब्रिटी से कम नहीं होती है। इसके साथ रिश्ता निभाने के लिए जरूरी है कि रिश्ता खुले दिल से निभाएं। दिल में कहीं कोई मैल रखा तो परेशानी खड़ी हो सकती है।
सुंदर, चतुर और स्मार्ट पत्नी का अपना एक सामाजिक दायरा होता है। वह हर तरह के सामाजिक दायरे में अपने को फिट रखती है। ऐसे में कई बार पति को हीनभावना का शिकार होना पड़ता है। पति अगर हीनभावना का शिकार हो कर सुंदर, चतुर और स्मार्ट पत्नी पर किसी तरह की पाबंदी लगाता है तो वह उसे बर्दाश्त नहीं करती और रिश्ते बिगड़ जाते हैं। ऐसे में पति के पास समझौता करके आगे बढ़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है।
कई सफल जोड़े इस बात की मिसाल हैं जिनकी बीवी उनसे अधिक सुंदर, बुद्धिमान और व्यवहारकुशल है। आज समाज में ऐसी पत्नियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कई बार दूसरी पत्नी के रूप में भी ऐसी सुंदर, चतुर और स्मार्ट पत्नी मिलती है। ऐसे में जरूरी है कि उसके साथ रिश्ता खुले दिल से निभाएं।
कई बार एक ओर पत्नी सुंदर और स्मार्ट दिखने की कोशिश करती है और पति पुराने तौर-तरीकों से रहता है। ऐसे में पति-पत्नी की जोड़ी अनफिट सी दिखती है। पति-पत्नी की जोड़ी अनफिट न दिखे, यह प्रयास करें। पति को खुद को इस तरह से रखना चाहिए कि उनकी जोड़ी सुंदर दिखे।
आज आपसी सहमति से तलाक जल्दी मिलने लगे हैं। ऐसे में दूसरी शादी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इन रिश्तों में अगर किसी तरह का कोई छिपाव होता है तो पति-पत्नी में से किसी के लिए ठीक नहीं होता। कई बार इस तरह के छिपाव अपराध का कारण भी बनते हैं जो आपकी खुशहाल जिंदगी को बरबाद कर सकते हैं।
जब पत्नी सुंदर हो तो उसकी तारीफ करने वालों की कमी नहीं होती। इसे पति जलन के रूप में लेने लगता है। सुंदर पत्नी जब अल्ट्रा मॉडर्न ड्रेस पहनकर बाहर निकलती है, तो उसकी तारीफ में कई तरह के ऐसे शब्दों का भी प्रयोग होता है जो सैक्स की भावना से ग्रस्त होते हैं। किसी भी पति के लिए इसे स्वीकार करना संभव नहीं होता। ऐसे में वह पत्नी पर तमाम तरह के आरोप लगाने लगता है। पार्टी में जाने पर लोग पति से अधिक पत्नी की तारीफ करते हैं। ऐसे में पति कुंठित होता है। जब तारीफ होती है तो पत्नी अपनी सुंदरता पर कुछ ज्यादा ही घमंड करती है। कई बार पति को लगता है कि यह उसकी उपेक्षा कर रही है जबकि यह उपेक्षा नहीं होती है।
अगर सुंदर पत्नी दूसरी वाली है, तो पहली पत्नी के साथ बीते संबंधों की उसे थोड़ी- बहुत जानकारी जरूर दें। कई बार दूसरी पत्नी से संबंधों के समय में पहली पत्नी से जुड़ी तमाम बातों को छिपाने की कोशिश होती है। इस तरह की बातें कभी न कभी खुलती हैं, जिसकी वजह से संबंध खराब होते हैं। ये संबंध केवल शारीरिक और मानसिक नहीं होते, कई बार संपत्ति और बच्चों से जुड़े विवाद भी होते हैं। ऐसे में दूसरी शादी करने से पहले पहली शादी से जुड़े विवाद को सुलझा लें। यह पति-पत्नी दोनों के लिए लाभकारी होता है।
आज समाज में पति से उम्र में बड़ी, पति से ज्यादा कमाने वाली और पति से अधिक मान-सम्मान वाली पत्नियां मौजूद हैं। अपने आसपास देखें तो कई ऐसे उदाहरण मिल जाते हैं जहां हम पत्नी को जानते हैं पर उसके पति का नाम नहीं सुना है। राजनीति से लेकर समाज सेवा तक के क्षेत्रा में तमाम ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं। पतियों को अपने रूढि़वादी विचारों को छोड़कर पत्नी के गुण को सम्मान देते हुए उसे पूरा मौका देना चाहिए।
आज के समय में तारीफ करने के ऐसे तमाम मौके भी मिल जाते हैं, बस इसके लिए सोच में खुलापन जरूरी है। फेसबुक इनमें सबसे प्रमुख है। सुंदर इंसान के फोटो पर तमाम तरह के कमेंट और बहुत सारे लाइक मिलते हैं। ट्विटर पर उसके कमेंट की तारीफ करने वालों की लाइन लगी रहती है। फ्रैंडलिस्ट में उसके दोस्तों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में कई बार समय बे समय मैसेज भी आते हैं। पत्नी भी ऐसे मैसेज को खुले दिल से लेती है। इस पर जब पति की नजर पड़ती है तो उसे बुरा लगता है।
यहां यह सोचने वाली बात है कि जब दो दोस्तों में किसी भी तरह की बातचीत होती है तो पत्नी भी अपने दोस्तों के साथ कुछ भी बात कर सकती है। समाज में अभी भी औरत और मर्द की दोस्ती को सही नजरिए से नहीं देखा जाता है। उसे चरित्राहीनता से जोड़ कर देखा जाता है। अब इस तरह की सोच बदलनी चाहिए।
