अंबाला, 19 जनवरी (भाषा) अंबाला के तीन स्कूल को सोमवार को बम की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीनों स्कूल में गहन तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इनमें से दो स्कूल अंबाला कैंट में और एक अंबाला सिटी में स्थित है।
अंबाला छावनी थाना प्रभारी जतिंदर ढिल्लों ने कहा, “पूरी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
इससे पहले शुक्रवार को, अंबाला के उपायुक्त कार्यालय और कुरुक्षेत्र जिले के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे गए, जिसके बाद अधिकारियों ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।