नयी दिल्ली,देश में चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क निर्माण पांच से आठ प्रतिशत बढ़कर 12,500-13,000 किलोमीटर होने की संभावना है। वित्त वर्ष 2023-24 में 20 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी।
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को कहा कि निर्माण की गति को आने वाले चालू वित्त वर्ष में सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) के आने वाली परियोजनाओं, सरकार द्वारा पूंजी परिव्यय में वृद्धि और परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने से मदद मिलेगी।
इक्रा ने इस बात पर जोर दिया कि कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में लंबे समय तक मानसून के कारण वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में सड़क निर्माण प्रभावित हुआ।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) इस प्रक्रिया का मुख्य आधार बना हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका योगदान 70-75 प्रतिशत रहा। इसके बाद बिल्ड, ऑपरेट, ट्रांसफर (बीओटी) – हाइब्रिड वार्षिकी मोड (एचएएम) की हिस्सेदारी 25-30 प्रतिशत रही।