बैसाखी के अवसर पर पंजाब, हरियाणा में श्रद्धालु ने गुरुद्वारे में की अरदास

109266541

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में श्रद्धालुओं ने शनिवार को बैसाखी त्योहार के अवसर पर गुरुद्वारों में अरदास की।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘खालसा पंथ’ के ‘साजना दिवस’ और ‘बैसाखी’ के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी बैसाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर), आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब, बठिंडा में दमदमा साहिब और हरियाणा के पंचकुला में नाडा साहिब सहित गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह द्वारा ‘खालसा पंथ’ (सिख संप्रदाय) की स्थापना की गई थी, जिसके प्रतीक के रुप में बैसाखी उत्सव मनाया जाता है।

बैसाखी फसल के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है।