भारत ने यूक्रेन को लेकर स्विट्जरलैंड में शांति सम्मेलन का स्वागत किया

pmmodi_16

नयी दिल्ली,  स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा यूक्रेन को लेकर एक उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी संबंधी योजना की घोषणा के दो दिन बाद, भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह उन सभी विचारों का स्वागत करता है जो उस देश में शीघ्र शांति बहाली में मदद कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत कूटनीति और बातचीत के जरिए रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए लगातार जोर दे रहा है।

स्विट्जरलैंड सरकार ने बुधवार को कहा कि वह दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध के मद्देनजर यूक्रेन में शांति बहाली में मदद के लिए जून में अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगी।

स्विट्जरलैंड की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने लगातार कहा है कि हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान को प्रोत्साहित करते हैं।’’

यह सम्मेलन 15-16 जून को स्विट्जरलैंड में लुजर्न के निकट बर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में आयोजित होगा।