नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के संस्थापक एम. जी. रामचंद्रन को उनकी जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘असाधारण एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। तमिलनाडु की प्रगति में उनका योगदान उल्लेखनीय है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तमिल संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में भी उनकी भूमिका उतनी ही उल्लेखनीय है। हमारे समाज के लिए उनकी परिकल्पना को साकार करने के लिए हम हमेशा काम करते रहेंगे।’’
वर्ष 1917 में जन्मे रामचंद्रन को एमजीआर के नाम से जाना जाता था। उन्हें विद्यालयों में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम को उन्नत करने के लिए याद किया जाता है। इस कार्यक्रम की मदद से विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति और पंजीकरण में सुधार हुआ।