अमेरिका में मनाया गया बिहार दिवस, समुदाय के लोगों ने बिहार के विकास में योगदान देने का लिया संकल्प

वाशिंगटन,  अमेरिका में बिहार प्रवासी समुदाय के लोगों ने बिहार दिवस मनाया और साथ ही भारत में अपने गृह राज्य के विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर उद्यमी एवं परोपकारी सत्यम सिन्हा ने ‘‘एक गांव गोद लो’’ कार्यक्रम के तहत 15 गांवों को सहयोग देने के वास्ते 20,000 डॉलर दान करने की घोषणा की।

बिहार राज्य की स्थापना दिवस पर संगठन ‘बिहार फाउंडेशन ऑफ यूएसए-वेस्ट कोस्ट चैप्टर’ ने यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

‘बिहार फाउंडेशन ऑफ यूएसए-वेस्ट कोस्ट चैप्टर’से जुड़े राजीव सिन्हा ने कहा,‘‘ आज हमें यहां यह प्रण करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए हम जो भी योगदान दे सकते हैं देंगे।’’

सात अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में सैन फ्रांसिस्को में भारत के उप महावाणिज्य दूत राकेश अदलखा, प्रमुख वक्ताओं के तौर पर शामिल हुए।

जैन धर्मगुरु आचार्य लोकेश मुनि और भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी अजय जैन भूटोरिया अन्य प्रमुख वक्ताओं में थे। बिहार दिवस प्रति वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है।