भारत व अमेरिका हिंद महासागर के लिए अवलोकन प्रणाली को पुन: सक्रिय करेंगे

Untitled-3

नयी दिल्ली,  भारत और अमेरिका ने हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (इंडओओएस) को फिर से सक्रिय करने का फैसला किया है, जो मौसम के पूर्वानुमानों के लिए महासागर और वायुमंडलीय आंकड़े एकत्र करने के लिए एक नेटवर्क है।

कोविड-19 महामारी के दौरान इंडओओएस उपेक्षित हो गई थी जिससे मौसम पूर्वानुमान के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले अवलोकन आंकड़े उचित तरीके से एकत्र नहीं हो पा रहे थे।

पिछले महीने पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन और अमेरिका के राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के प्रशासक रिक स्पाइनराड की बैठक में इंडओओएस को एक बार फिर सक्रिय बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।

रविचंद्रन ने कहा कि उन्होंने मार्च में अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान एनओएए प्रमुख के साथ इस विषय पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए सहमत हो गए हैं।

बुलेटिन ऑफ अमेरिकन मेट्रोलॉजिकल सोसायटी (बीएएमएस) पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में, विभिन्न देशों के मौसम विशेषज्ञों ने लिखा है कि महामारी के कारण अवलोकन प्रकिया बाधित हुई और महामारी के कारण उपकरणों की खरीद और नवीनीकरण संबंधी आपूर्ति श्रृंखला पर भी प्रभाव पड़ा।