एयर इंडिया की छोटे विमानों के कुछ पायलटों को विस्तारा में भेजने की योजना

hg9a9nt_new-air-india-logo-650_625x300_10_August_23

नयी दिल्ली, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने छोटे आकार के ए320 विमानों के कुछ पायलटों को विस्तारा में भेजने की योजना बना रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

विस्तारा पिछले कुछ समय से पायलटों की कमी से जूझ रही है।

इन पायलटों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा। इसके लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां ली जाएंगी।

हालांकि, इस संबंध में एयर इंडिया और विस्तारा ने कोई बयान नहीं दिया है।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि ए320 विमानों का परिचालन करने में सक्षम कुछ ‘प्रथम अधिकारियों’(पायलटों) को प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि विस्तारा में प्रतिनियुक्ति में भेजे जाने वाले इन पायलटों की संख्या 30 से कुछ ज्यादा हो सकती है।

एक सूत्र ने कहा कि पहली बार एयर इंडिया के पायलट को छोटे आकार वाले विमान का परिचालन करने के लिए विस्तारा में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा।

विस्तारा के चौड़े आकार के विमानों के लिए एयर इंडिया के 24 पायलटों को पहले से ही प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा चुका है। इनमें 16 कमांडर और आठ प्रथम अधिकारी हैं।

टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम (जेवी) विस्तारा ने पायलटों की समस्या के कारण अपनी परिचालन क्षमता 10 प्रतिशत (25-30) तक घटा दी है।