फ्लिपकार्ट ने जेन ड्यूक को मुख्य नैतिकता एवं अनुपालन अधिकारी किया नियुक्त

0
asxdwsc

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने जेन ड्यूक को मुख्य नैतिकता एवं अनुपालन अधिकारी (सीईसीओ) नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

ड्यूक, वॉलमार्ट इंटरनेशनल की मुख्य नैतिकता एवं अनुपालन अधिकारी क्रिस साइरेन के अधीन और फ्लिपकार्ट ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर काम करेंगी।

जेन ड्यूक को प्रवर्तन और कॉर्पोरेट अनुपालन के क्षेत्र में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। टायसन फूड्स में उन्होंने मुख्य अनुपालन अधिकारी, उपाध्यक्ष और एसोसिएट जनरल काउंसल के रूप में काम किया।

इससे पहले उन्होंने अर्कांसस के पूर्वी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में 10 से अधिक वर्ष तक सेवा दी।

कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘ जटिल वैश्विक संगठनों में नैतिकता, अनुपालन एवं कामकाज के क्षेत्र में उनका व्यापक अनुभव पारदर्शिता और नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा..’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *