वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह गाजा में संघर्ष विराम की योजना के अगले चरण की ओर बढ़ रहा है, जिसमें हमास को हथियार मुक्त करना, युद्ध से तबाह इलाके का पुनर्निर्माण और अमेरिकी निगरानी में गाजा में रोजाना के कार्यों की देखरेख के लिए फलस्तीनी विशेषज्ञों का एक समूह बनाना शामिल है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इजराइल और हमास के बीच दो साल तक जंग के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से जो समझौता हुआ था, वह अब दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है।
बुधवार की यह घोषणा एक महत्वपूर्ण कदम की ओर संकेत देती है, वहीं गाजा में नई सरकार और संघर्ष विराम समझौते को लेकर कई चुनौतियां भी आ सकती हैं। इनमें समझौते पर नजर रखने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती और हमास को हथियार मुक्त करने की कठिन प्रक्रिया शामिल है।
विटकॉफ ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी कि गाजा पर शासन करने वाले नए फलस्तीनी प्रशासन का कामकाज कौन संभालेगा। व्हाइट हाउस की तरफ से भी तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
संघर्ष विराम समझौते के अन्य मध्यस्थ देशों- मिस्र, तुर्किए और कतर ने फलस्तीनी टेक्नोक्रेटिक कमेटी की स्थापना का स्वागत करते हुए कहा है कि फलस्तीनी प्राधिकरण के पूर्व उप मंत्री अली शाथ इसकी अगुवाई करेंगे।
तीनों देशों ने संयुक्त वक्तव्य में इसे गाजा पट्टी में स्थिरता लाने और मानवीय हालात में सुधार करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम करार दिया।
विटकॉफ ने कहा कि अमेरिका उम्मीद करता है कि हमास समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए अंतिम इजराइली बंधक की वापसी करेगा और ऐसा नहीं करने के गंभीर परिणाम होंगे।
हमास के प्रवक्ता हाजिम कासिम ने बुधवार को अल-जजीरा लाइव पर कहा कि विटकॉफ की घोषणा महत्वपूर्ण और सकारात्मक घटनाक्रम है। उन्होंने कहा कि समूह गाजा का प्रशासन स्वतंत्र टेक्नोक्रेटिक कमेटी को सौंपने के लिए तैयार है।