हमीरपुर (हिप्र), हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर करारा प्रहार करते हुए उन पर भाजपा के शासनकाल में तथा मुख्यमंत्री रहने के दौरान हमीरपुर की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
सुक्खू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2017 से 2022 तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान ठाकुर को हमीरपुर जिले और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की याद नहीं आयी और अब वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के छह बागियों को हार से बचाने के लिए धूमल का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि जयराम ने हमीरपुर का ध्यान रखा होता तो हमीरपुर में एक नया बस स्टैंड बन गया होता।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि अब जयराम शहर में आकर ‘ड्रामा’ कर रहे हैं ताकि वह लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव में अपना चेहरा बचा सकें।
ठाकुर पर धनबल के मार्फत कांग्रेस विधायकों को ‘खरीदकर’ लोकतंत्र की ‘हत्या’ करने का आरोप लगाते हुए सुक्खू ने कहा कि राज्य के लोग निकट अतीत के घटनाक्रम से अवगत हैं तथा वे इस चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
मंडी से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत के कुछ पुराने वीडियो का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बीफ’ खाना सनातन धर्म में पाप है।
सुक्खू ने कहा, ‘‘हमारे धर्म में इसकी अनुमति नहीं है। यदि किसी ने बीफ खाने की बात कही है तब केवल वो ही इसके बारे में बता सकते हैं।’’