पेरिस पेरिस ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस महाकुंभ के शुरू होने की 100 दिन की उलटी गिनती के लिए ‘आइफिल टॉवर’ पर ओलंपिक रिंग प्रदर्शित की जायेंगी।
ओलंपिक की 29 मीटर लंबी (95 फुट) और 15 मीटर (49 फुट) ऊंची पांच रिंग पुर्नचक्रित स्टील से बनी होंगी। ये रिंग 135 साल पुरानी ऐतिहासिक ‘आइफिल टॉवर’ के सीन नदी की ओर दक्षिणी हिस्से में लगायी जायेंगी।
26 जुलाई को सूर्यास्त के समय उद्घाटन समारोह में करीब 10,500 एथलीट फ्रांस की राजधानी के बीच से सीन नदी में नाव पर बैठकर छह किमी (3.7 मील) की दूरी तय करेंगे।
26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलंपिक और इसके बाद पैरालंपिक में ‘आइफिल टॉवर’ आकर्षण का केंद्र होगी।
पेरिस में ओलंपिक और पैरालंपिक पदकों में इस ऐतिहासिक स्थल से लिये गये लोहे के षटकोणीय टुकड़ें लगे होंगे।
पेरिस ओलंपिक से पहले 330 मीटर (1083 फुट) के ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है।
ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि ‘आइफिल टॉवर’ रिंग लगाने का काम इस महीने के अंत में शुरू होने वाला है।