जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में 78वीं सेना दिवस परेड बृहस्पतिवार को यहां महल रोड पर शुरू हुई।
परेड की शुरुआत में जनरल द्विवेदी ने सूबेदार मेजर पवन कुमार, हवलदार सुनील कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक सुभाष कुमार और लांस नायक प्रदीप कुमार को (मरणोपरांत) सेना मेडल वीरता पुरस्कार प्रदान किए।
पुरस्कार समारोह के बाद परेड कमांडर, परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र और कीर्ति चक्र और पुरस्कार विजेताओं ने सलामी दी। तीन चेतक हेलीकॉप्टरों ने परेड पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।
इस अवसर पर हुई परेड में अर्जुन टैंक, के-9 वज्र, धनुष तोप, ब्रह्मोस मिसाइलों सहित उन्नत हथियार प्रणालियों और बख्तरबंद वाहनों को प्रदर्शित किया गया। परेड में राजस्थान के कालबेलिया नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक झांकियां भी दिखीं। परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही आयोजन स्थल पर पहुंच गए।
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा, कई मंत्री और अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।