स्टीलबर्ड हेलमेट्स का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 27 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, स्टीलबर्ड हाई-टेक का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 711 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 में स्टीलबर्ड का राजस्व 711 करोड़ रुपये से अधिक रहा। कंपनी प्रबंधन सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की यह शानदार वृद्धि हासिल करने पर पूरे दल और सहयोगियों का उनकी कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त करता है।’’

स्टीलबर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने भविष्य की योजनाओं पर कहा कि स्टीलबर्ड प्रति दिन 50000 हेलमेट बनाने का लक्ष्य रख रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में स्टीलबर्ड 20 नए हेलमेट लाने की भी तैयारी कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्टीलबर्ड कंपनी दक्षिण भारत में एक नई आधुनिक विनिर्माण सुविधा बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर रही है। स्टीलबर्ड तमिलनाडु के होसुर और उसके आसपास जमीन भी तलाश रही है।’’