मोदी ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी

Untitled-1

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि और सहित कई त्योहारों की शुभकामनाएं दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।’’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी।’’

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के चरणों में नमन और वंदन करते हुए देशावासियों के लिए मंगलकामनाएं की।

उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में गुढीपाडवा, उगादी, चेती चांद, नवरेह सहित अन्य त्योहरों की भी शुभकामनाएं दीं।