फर्जी खबरों से निपटने, मीडिया की अखंडता बनाए रखने की आवश्यकता है : अनुराग ठाकुर

anurag_thakur

चेन्नई,  मीडिया में फर्जी खबरों के प्रसारण पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को इस समस्या से सक्रिय तरीके से निपटने अैर मीडिया की अखंडता बनाए रखने के लिए ठोस प्रयास करने की अपील की।

ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से रिपोर्टिंग में काफी सनसनीखेज बातें प्रस्तुत की जा रही हैं और कुछ समाचार सामग्री ने विवादों को जन्म दिया है। उन्होंने समाचारों की प्रस्तुति में निष्पक्षता के लिए प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि ‘‘इन्फोडेमिक’’ एक खतरा पैदा करेगा।

‘इंफोडेमिक’ किसी समस्या के बारे में अत्यधिक मात्रा में जानकारी देना है जो आम तौर पर अविश्वसनीय होती है, तेजी से फैलती है और समाधान प्राप्त करना अधिक कठिन बना देती है।

ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन के साथ यहां तमिल जनम टीवी चैनल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘फर्जी या सही खबरों के सत्यापन में संपादकों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। फर्जी खबरें भी चिंताजनक हैं। मीडिया की अखंडता बनाए रखने के लिए इस समस्या से सक्रिय रूप से निपटने की आवश्यकता है।’’

जनम मल्टीमीडिया लिमिटेड के मालिकाना हक वाला जनम तमिल केरल में दक्षिणपंथी झुकाव रखने वाले जनम टीवी का विस्तार है।

ठाकुर ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि उसकी लोगों को जवाबदेह बनाने की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नियमों को आसान बनाया है और प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए दो महीने के भीतर शीर्षक का सत्यापन करना और पंजीकरण उपलब्ध कराना आसान बना दिया है जबकि पहले इसमें दो साल से अधिक का वक्त लग जाता था।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सैकड़ों टेलीविजन चैनल अच्छी सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं तथा इसमें एक और चैनल जुड़ने का मतलब नौकरी के अवसर और ‘‘सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों पर जागरूकता पैदा करने का अवसर’’ उपलब्ध कराना है।

इस मौके पर जनम तमिल टीवी के प्रबंध निदेशक मधु ने कहा कि यह समाचार चैनल राष्ट्रीय, धार्मिक और तमिल मामलों पर निष्पक्ष रिपोर्टिंग के प्रति समर्पित है।