थराद, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को कहा कि पिछले दस वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदर्शन ने लोकसभा चुनाव के लिए विकास का एक विमर्श तय किया है, जो पहले जाति और धर्म के आधार पर लड़ा जाता था।
पटेल ने बनासकांठा जिले के थराद शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अब चर्चा कर रहे हैं कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कब बनेगा, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में जाति और धर्म के मुद्दे केंद्र में थे।
उन्होंने कहा, “पहले चुनाव जाति और धर्म के आधार पर लड़े जाते थे। नरेन्द्र मोदीजी ने (2014 में) सत्ता में आने के बाद, चुनावों का पूरा स्वरूप ही बदल दिया और आज, चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि पिछले आम चुनाव में लोग भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते थे।
पटेल ने कहा, ‘‘हालांकि पिछले दस वर्ष में मोदी के सत्ता में आने के बाद, लोग अब चर्चा कर रहे हैं कि हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कब बनेंगे। वे तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं।”
पटेल ने दावा किया, ‘‘यह मोदी की गारंटी है कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में हमारी अर्थव्यवस्था को तीसरे स्थान पर ले जाएंगे। पिछले दस वर्ष में विकास की गति पिछले दशकों की तुलना में काफी बढ़ गई है।”
उन्होंने दावा किया कि 2014-2023 के बीच 38,650 किलोमीटर रेल लाइन नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया, जबकि 1947 और 2014 के बीच 21,802 किलोमीटर नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया था।
उन्होंने कहा, “अगर आपको सेवा करनी है तो आपको सुशासन देना होगा। सेवा और सुशासन जुड़े हुए हैं।”
पटेल ने कहा कि एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाकर एक लाख से अधिक कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को अगले दो से तीन वर्षों में चिकित्सकों की कमी का अनुभव न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत कर संग्रह ने सतत विकास के लिए आवश्यक धन प्रदान किया, अकेले मार्च 2024 में प्राप्त माल और सेवा कर (जीएसटी) 1.78 लाख करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मजबूत वित्त के लिए रखी गई नींव को सुदृढ़ करते हुए, गुजरात का वार्षिक बजट 2000 में 16,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 3.32 लाख करोड़ रुपये हो गया।”
पटेल ने दावा किया कि कर संग्रह में वृद्धि हुई है क्योंकि सरकार व्यवसायियों को अपने उद्यम चलाने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है और वे समय पर कर का भुगतान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हमने घोटालों के बारे में कितनी बार सुना है? आज किस पर चर्चा हो रही है? आज चर्चा है कि घोटाला करने वाला कौन जेल गया।”
बनासकांठा जिले में पानी की समस्या को स्वीकार करते हुए पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने झीलों को नर्मदा नहर के पानी से भरने की 1,400 करोड़ रुपये की परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा, “गुजरात ने देश में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराए हैं। 2003 में शुरू किए गए वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन ने आज दुनिया की शीर्ष 500 कंपनियों में से 100 को राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के लिए आकर्षित किया है।”