विनोद फ्रांसिस साउथ इंडियन बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त

south-indian-bank

कोच्चि,  साउथ इंडियन बैंक ने विनोद फ्रांसिस को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

बैंक ने रविवार को बयान में कहा कि उसने निदेशक मंडल ने पांच अप्रैल को बैठक में सीएफओ और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के तौर पर फ्रांसिस की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

बैंक ने बयान में कहा, “बैंक क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले अनुभवी पेशेवर फ्रांसिस ने क्रेडिट अंडरराइटिंग और कॉरपोरेट वित्त जैसे विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। विशेष रूप से उन्होंने जून, 2021 से डिप्टी सीएफओ के रूप में कार्य किया है और लगातार अपनी नेतृत्व क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।”

इसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी नियामक निर्देशों के अनुसार मौजूदा सीएफओ और वरिष्ठ महाप्रबंधक चित्रा एच मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) की भूमिका में स्थानांतरित हो जाएंगी।