पुणे, भारत की महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को इस साल जून में होने वाली पहली महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (डब्ल्यूएमपीएल) के आइकन खिलाड़ियों में जगह मिली है।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इस फ्रेंचाइजी आधारित टी20 टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा की जिसमें चार टीम हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में किया जाएगा।
एमसीए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एमसीए महिलाओं के लिए राज्य लीग शुरू करने वाला बीसीसीआई का पहला संघ होगा।’’
टूर्नामेंट का आयोजन यहां गाहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में 24 जून से किया जाएगा।
टूर्नामेंटों की आइकन खिलाड़ियों में स्मृति के अलावा देविका वैद्य, अनुजा पाटिल, किरण नवगिरे और श्रद्धा पोखरकर को जगह मिली है।
पहले सत्र की विजेता टीम को 20 लाख रुपये जबकि उप विजेता टीम को 10 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
टीमों के लिए नीलामी 27 अप्रैल को होगी जबकि खिलाड़ियों की नीलामी 11 मई को होनी है।