आन से यंग पीढ़ी में एक बार आने वाली खिलाड़ी, वह मशीन की तरह है: कर्स्टी गिलमोर

0
4c593bb4a379f72c7c9963facd66e5e0_1578387279_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) अनुभवी खिलाड़ियों कर्स्टी गिलमोर और मिशेल ली ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की आन से यंग की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जैसी खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार आती है और वह इस समय ऐसे खेल रहीं हैं मानो कोई रोबोट हों।

कोरियाई खिलाड़ी आन से यंग ने 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 खिताब जीते। पिछले सत्र के दौरान वह पूरी तरह से अजेय नजर आ रहीं थी और मात्र 23 साल की उम्र में 35 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीतने के अलावा 10 बार उप विजेता रह चुकी हैं और किसी भी खेल में दबदबे की परिभाषा गढ़ रही हैं।

यहां चल रहे इंडिया ओपन 2026 सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में शिकस्त झेलने वाली स्कॉटलैंड की गिलमोर ने आन से यंग की जमकर सराहना की।

गिलमोर ने कहा, ‘‘वह (आन से यंग) अविश्वसनीय है। वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो पीढ़ी में एक बार आते हैं। मुझे लगता है कि वह सिर्फ 23 साल की है। इतनी कम उम्र से उसने जो मेहनत की है और उसे जो मार्गदर्शन मिला है। उसे प्रगति करते हुए देखना और उसके खिलाफ खेलना शानदार है।’’

उन्होंने ‘‘कभी-कभी आप इस बात की चिंता करते हैं कि आप उसके खिलाफ सिर्फ एक अंक कहां जीत सकते हें क्योंकि कई मायनों में वह एक मशीन है, वह एक रोबोट की तरह खेलती है। वह बस जीतने का रास्ता ढूंढ लेती है और उस पर पूरी मेहनत करती है। आने वाली पीढ़ियों को उससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’’

गिलमोर ने कहा कि आन से यंग शारीरिक रूप से भी काफी मजबूत है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी टूर्नामेंट और मैच में खेलने के लिए काफी मजबूत और फुर्तीला होना पड़ता है। मैं इन टूर्नामेंट में कुछ मैच खेलती हूं लेकिन वह हर बार कम से कम पांच मैच खेल रही है जो आसान नहीं है। अगर मैंने बहुत अच्छा खेला तो मुझे पांच मैच मिलते हैं लेकिन वह हर बार पांच मैच खेल रही है।’’

ओलंपिक स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने के अलावा आन से यंग एशियाई खेलों की भी चैंपियन हैं।

कनाडा की मिशेल ने भी उनके दबदबे को स्वीकार किया।

मिशेल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनकी शैली काफी अच्छी है और वह शारीरिक रूप से काफी मजबूत है।’’

पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 1000 प्रतियोगिता के पहले दौर में आन से यंग के खिलाफ तीन गेम में शिकस्त झेलने वाली मिशेल ने कहा,‘‘अगर आपके पास वह सामान्य शारीरिक फिटनेस नहीं है तो आप उसे हरा नहीं पाएंगे और यहीं पर उसने वह एक स्तर तय किया है। जब आपके पास वह शारीरिक फिटनेस होती है तो भी आपको और अधिक की जरूरत होती है। उसे हराने के लिए मानसिक पहलू भी जरूरी है। वह बहुत मुश्किल प्रतिद्वंद्वी है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *