6 मई 1999 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पैदा हुई एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे ने साउथ अफ्रीका के लागोस से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। वहां से 12 वीं करने के बाद उन्होंने मुंबई से एमबीए किया।
18 की उम्र में मॉडलिंग टेलेंट एजेंसी इनेगा के लिए मॉडलिंग करते हुए भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत की। ‘कैडबरी चॉकलेट’ के वायरल एड से रातों-रात फेमस होने के बाद वह कई बड़े ब्रांड्स की एड फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं।
मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद साल 2023 में भाग्यश्री ने हिंदी फिल्म ‘यारियां 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने राजलक्ष्मी करियप्पा का किरदार निभाया ।
फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ (2024) से भाग्यश्री ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट डेब्यू फीमेल’ का अवॉर्ड मिला।
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन (2024) में उनके अपोजिट भाग्यश्री ने जर्नलिस्ट नयनतारा का महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। इस किरदार में उनकी सादगी और स्क्रीन पर सहजता के लिए दर्शकों ने उन्हैं जमकर सराहा । इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एक उभरती अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया।
इसके बाद भाग्यश्री विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगु स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ (2025) में नजर आईं। इस फिल्म से उनके करियर को जबर्दस्त पुश मिला।
दुलकर सलमान की हालिया रिलीज तमिल फिल्म ‘कांथा’ (2025) में भाग्यश्री कुमारी के किरदार में नजर आईं। उनके इस किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में उन्होंने अपने टैलेंट और खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुए हर किेसी का दिल चुरा लिया।
भाग्यश्री हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा मराठी टीवी के लिए भी काम कर चुकी हैं । वह एक प्रशिक्षित नर्तकी हैं, उनका यह नृत्य कौशल उनकी फिल्मों में साफ तौर पर नजर आता है। अपनी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस से भाग्यश्री आज साउथ इंडस्ट्री तेजी से नई स्टार के रूप में उभर रही हैं.