मैसूरु में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे सिद्धरमैया: परमेश्वर

0
cdwsdcsa

बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तमिलनाडु यात्रा के दौरान मैसूरु में उनके ठहराव में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया उनसे मुलाकात करेंगे और यह “शिष्टाचार भेंट” होगी।

परमेश्वर ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी के नेता राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं से लगातार संपर्क में रहते हैं।

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया राहुल गांधी की तमिलनाडु यात्रा के दौरान मैसूरु में उनके ठहराव में उनसे मुलाकात करेंगे। यह शिष्टाचार भेंट होगी।”

कांग्रेस सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी मंगलवार दोपहर को मैसूरु में होंगे।

गृह मंत्री से पूछा गया कि क्या वह खुद भी राहुल गांधी से मिलेंगे, तो उन्होंने कहा कि इस तरह की मुलाकातें आवश्यकता पर निर्भर करती हैं।

उन्होंने कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो मैं जाऊंगा। अन्यथा, बिना वजह क्यों जाऊं।”

परमेश्वर ने पार्टी के अंदर किसी भी मतभेद की बात को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मिलने में कोई हिचक नहीं है।

उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे या प्रियंका गांधी वाद्रा से मिलने में कोई समस्या नहीं है। जरूरत पड़ने पर मैं उनसे कभी भी मिल सकता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *