नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) लक्षद्वीप में सोमवार को लगाए गए एक बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में संयुक्त सेवा चिकित्सा दल ओपीडी परामर्श, मोतियाबिंद की सर्जरी और कुछ सामान्य ऑपरेशन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नौसेना द्वारा आयोजित यह शिविर 16 जनवरी को खत्म होगा। इसके तहत अगत्ती, कावारत्ती, एंड्रोथ, अमीनी और मिनिकॉय द्वीप पर सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इस टीम में भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के चिकित्सक व विशेषज्ञ शामिल हैं।
पांच दिन के इस शिविर का उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी करेंगे।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य विशेषज्ञ परामर्श, इलाज सेवाओं और मोतियाबिंद सर्जरी समेत कुछ चुनिंदा ऑपरेशनों के जरिए लक्षद्वीप के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना है।