नयी दिल्ली, ‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ ने मंगलवार को घोषणा की है कि फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया भारतीय बच्चों और युवाओं के बीच नए जमाने के तंबाकू उत्पादों के प्रचार से निपटने के उनके अभियान का समर्थन करेंगे।
उसने कहा कि भूटिया के इस अभियान से जुड़ने से काफी मदद मिलेगी।
यह समूह चिंतित माताओं का एक संयुक्त मंच है जिसका उद्देश्य भारतीय युवाओं के बीच ई-सिगरेट, वेप्स, इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन आपूर्ति प्रणाली और ऐसे अन्य उत्पादों के प्रचार का मुकाबला करना है।
समूह ने कहा कि उनकी (भूटिया) भागीदारी से इस मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाए जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, इस सहयोग का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, समर्थन जुटाना और युवा पीढ़ी की भलाई को इन उपकरणों के खतरों से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना है।
भूटिया ने कहा, “मैं भविष्य की फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बच्चों के साथ काम कर रहा हूं और मैदान पर उनकी भावना को देखना एक शानदार एहसास है। इसलिए, मेरे लिए, यह बहुत निराशाजनक है कि बच्चे और युवा इन हानिकारक आदतों का शिकार हो रहे हैं।”
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, “जिस उम्र में हमारे बच्चों को ऐसे माहौल में रहना चाहिए जो उनके सपनों और आकांक्षाओं को पोषित करता हो, यह देखना दुखद है कि नए जमाने के ये तंबाकू उपकरण उनके स्वास्थ्य और अंततः उनके जीवन को बर्बाद कर रहे हैं।”
उन्होंने जागरूकता बढ़ाने में ‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ के प्रयासों की भी सराहना की और इसे “वास्तव में सराहनीय” बताया।
भूटिया ने कहा, “मैं तहे दिल से उन्हें अपना समर्थन देता हूं, ताकि हमारी युवा पीढ़ी की भलाई और भविष्य सुरक्षित रहे।”
‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 द्वारा लगाए गए व्यापक प्रतिबंध के बावजूद, ई-सिगरेट और इसी तरह के नए जमाने के उपकरणों का प्रसार जारी है।